इजरायल ने गाजा के राहत शिविर पर किया अटैक, 50 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत
तेल अवीव. इजरायल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच शनिवार देर रात मध्य गाजा में एक शरणार्थी शिविर पर इजरायली बमबारी में 51 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने एक बयान में यह जानकारी दी. हमास ने टेलीग्राम पर अपने पोस्ट में कहा, इजरायल ने नागरिकों के घरों पर सीधे बमबारी की गई. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.
तुर्की अनादोलु एजेंसी के लिए काम करने वाले 37 वर्षीय पत्रकार मोहम्मद अलालौल ने कहा, इजरायली हवाई हमले में अल-मगाज़ी शिविर में मेरे पड़ोसियों के घर को निशाना बनाया, मेरे बगल का घर आंशिक रूप से ढह गया. उन्होंने अलालौल ने खुलासा किया कि हमले में उनके 13 वर्षीय पुत्र, अहमद और उनके चार वर्षीय पौत्र क़ैस उनके भाई के साथ मारे गये तथा उनकी पत्नी, मां और दो अन्य बच्चे घायल हो गये.
इजरायली सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि बमबारी के समय इजऱायली रक्षा बल (आईडीएफ) क्षेत्र में तैनात थे या नहीं. इजरायली चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने शनिवार को गाजा शहर की घेराबंदी पूरी करने के बाद गाजा के अंदर सैनिकों का दौरा किया. रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि इजरायली सेना गाजा में लड़ रही है. उन्होंने कहा कि वे दक्षिण और उत्तर (गाजा शहर के) से काम कर रहे थे और आबादी वाले इलाकों में प्रवेश कर गये हैं.