कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के 5 आतंकी ढेर
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने माछिल सेक्टर में एलओसी पर गुरुवार को घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकवादियों को मार गिराया है. एडीजीपी कश्मीर ने इस मुठभेड़ को लेकर जारकारी साझा. उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने कुल 5 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है.
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा कि भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की ओर से 26 अक्टूबर को चलाए गए एक संयुक्त अभियान में कुपवाड़ा सेक्टर में एलओसी पर सतर्क जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अभियान में दो आतंकियों को मार गिराया गया है.
पुलिस प्रवक्ता ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि कुपवाड़ा पुलिस की ओर से दी गई एक विशेष सूचना के आधार पर माछिल सेक्टर में शुरू हुई एक मुठभेड़ में अब तक कुल पांच आतंकवादी मारे जा चुके हैं. दो आतंकी पहले मारे गए थे, वहीं तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि एडीजीपी कश्मीर ने कुछ देर पहले की.
पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को उस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके को घेरने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में पांच आतंकवादी मारे गए। हाल के दिनों में पूरे कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें कई आतंकवादियों का सफाया किया गया है।