एक्टर दलीप ताहिल को हुई जेल, ड्रंक एंड ड्राइव केस में मिली सजा
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर दलीप ताहिल को 5 साल पुराने मामले में 2 महीने की जेल हुई है। खबरों की मानें तो दलीप एक मजिस्ट्रेट की अदालत में ड्रंक ड्राइविंग केस में दोषी ठहराया है और 2 महीने की साधारण सजा सुनाई है। दरअसल, दलीप ने 2018 में खार में नशे में गाड़ी चलाकर एक ऑटोरिक्शा में अपनी कार से टक्कर मारकर एक महिला को घायल कर दिया।
डॉक्टर की रिपोर्ट पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। उस डॉक्टर के सबूतों पर भरोसा करते हुए जिसने शराब की गंध पाई थी, एक्टर सही से चल नहीं पा रहे थे, पुतलियां फैली हुई थीं और सही से बोलचाल नहीं पा रहे थे, मजिस्ट्रेट की अदालत ने अभिनेता दलीप ताहिल को दोषी ठहराया और दो महीने के साधारण कारावास की सजा सुनाई।
उस वक्त अभिनेता दिलीप ताहिल को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन पर नशे में गाड़ी चलाने और कार से एक ऑटो को टक्कर मारने का आरोप था। हादसे में ऑटो में सवार युवती घायल हुई थी। हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था।लेकिन केस जारी था। ऐसे में अब इस केस का फैसला आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑटो को टक्कर मारने के बाद दिलीप मौके से फरार हो गए थे।
वहीं पुलिस ने घटना में घायल हुए तीनों लोगों का मेडिकल करवाया था। इसके बाद दलीप के खिलाफ नशे में और लापरवाही से गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया और बाद में उनको जमानत पर रिहा किया गया था। गौरतलब है कि दलीप ताहिल बाजीगर, राजा, इश्क, रा.वन, कहो ना प्यार है, सोल्जर जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।