बसपा ने घोशित किए पांच प्रत्याशी
0
भोपाल। बहुजन समाज पार्टी ने शनिवार को अपनी सातवीं सूची जारी कर दी। इसमें पांच प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। घोशित किए प्रत्याशियों में अशोकनगर की मुंगावली सीट से मोहन सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा अशोक नगर की ही चंदेरी सीट से वीरेंद्र सिंह यादव, दमोह जिले की हटा सीट से भगवान दास चौधरी, खंडवा जिले की हरसूद सीट से विजय सिंह उईकें और रीवा जिले की त्योंथर सीट से देवेंद्र सिंह को टिकट दिया है।