‘हम अलग हो गए हैं…’, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा के रिश्ते में आई दरार
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी आए दिन चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपने काम के साथ-साथ अपने पति राज कुंद्रा और परिवार को लेकर भी हमेशा लाइमलाइट में छाई रहती हैं. लंबे वक्त से बिजनेसमैन राज कुंद्रा अपने चेहरा मास्क के पीछे छिपाए नजर आते थे.
एक तरफ शिल्पा शेट्टी को हमेशा राज कुंद्रा को सपोर्ट करते हुए देखा गया है. जब राज का नाम पोर्नोग्राफी केस से जुड़ा और उन्हें जेल तक जाना पड़ा तब शिल्पा उनका सबसे मजबूत सहारा बनकर साथ खड़ी दिखीं. एक्ट्रेस ने अपने परिवार और पति दोनों संभाला. लेकिन अब राज कुंद्रा ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए अपने और शिल्पा के अलग होने की खबर दी है. राज ने लिखा है कि, हम अलग हो गए हैं और कृपया इस मुश्किल वक्त हमें टाइम दें.
हालांकि राज कुंद्रा ने इस ट्वीट में ये साफ नहीं किया है कि उन्होंने अपने और शिल्पा के अलग होने की बात कही है. लेकिन इस ट्वीट के सामने आने के बाद हर कोई यही अंदाजा लगा रहा है कि इस जोड़ी का रिश्ता अब दम तोड़ता हुआ नजर आ रहा है. राज कुंद्रा का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के सामने आने के बाद बॉलीवुड गलियारे में खलबली मच गई है. हर किसी को शिल्पा के रिएक्शन का इंतजार है.
वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स का ये भी कहना है कि ये राज का अपनी फिल्म को प्रमोट करने का नया तरीका है. या फिर उनका ये ट्वीट किसी और चीज को लेकर हो सकता है. यूजर्स कमेंट के जरिए इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं. वहीं अगर बात करें राज कुंद्रा की अपकमिंग फिल्म UT69 की तो इस फिल्म में उन्होंने अपने जेल की कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश की है. उनके साथ क्या-क्या हुआ और उन्होंने क्या-क्या फेस किया खुद राज ये सभी को अपनी एक्टिंग के साथ बताना चाहते हैं.