मध्यप्रदेश के नाम प्रधानमंत्री मोदी ने लिखी चिट्ठी
डबल इंजन सरकार के लिए मांगा समर्थन
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इसमें मध्यप्रदेश के मतदाताओं से डबल इंजन की सरकार के लिए समर्थन मांगा है। भाजपा मोदी की इस चिट्ठी अब प्रदेश के हर घर तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक चिट्ठी प्रदेश के मतदाताओं के नाम लिखी है। चिट्ठी के जरिए उन्होंने प्रदेशवासियों से विधानसभा चुनाव में डबल इंजन सरकार के नाम पर समर्थन मांगा है। उन्होंने लिखा है कि मुझ तक अपना समर्थन पहुंचाएं। चिट्ठी में लिखा है कि मैं जब भी मध्यप्रदेश आता हूं आपके मन में मेरे प्रति इतना प्रेम देखकर मुझे अपार ऊर्जा मिलती है। आज मध्यप्रदेश विकास की राह पर जिस गति से आगे बढ़ रहा है, वह हमारे लिए अत्यंत हर्ष की बात है। पिछले 20 वर्षों में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य के अपने अतीत से निकलकर सशक्त समृद्ध और स्वावलंबी बना है। कौन भूल सकता है 2003 से पहले के मध्यप्रदेश को, जहां बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव था। पिछले 20 वर्ष से जो भरोसा आपने हम पर दिखाया है, उसके चलते मध्यप्रदेश देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। इन 20 वर्षों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा सरकार की अथक मेहनत के परिणाम स्वरूप आज मध्यप्रदेश में हुए पांच लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों के निर्माण 16 फीसदी से अधिक आर्थिक विकास दर 65 लाख से अधिक घरों में नल से जल 28 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन को देखकर मुझे गर्व की अनुमति हो रही है। यह 20 वर्ष न सिर्फ मध्यप्रदेश के विकास के रहे हैं। बल्कि यह आपके हम पर विश्वास के भी रहे हैं। आज मध्य प्रदेश का विकास मॉडल पूरे देश के लिए गरीब कल्याण महिला उत्थान एवं समग्र प्रोत्साहन का मॉडल बन गया है।
कांग्रेस पर बोला हमला
चिट्ठी में उन्होंने वर्ष 2014 से पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार को जनकल्याण एवं प्रदेश के विकास में अनेक कठिनाइयां आती थी। आज पूरा देश साक्षी है कि 2014 के बाद केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद मध्यप्रदेश के भीतर एक नई क्षमता का विस्तार हुआ और हमने मिलकर जहां मध्यप्रदेश को एक उज्जवल भविष्य दिया। वहीं, अपने गौरवशाली इतिहास को भी सहेजा है। यह आपके और डबल इंजन सरकार की अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि मध्यप्रदेश भारत के टॉप 3 अर्थव्यवस्था वाले राज्यों में शामिल होने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस तरह आने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी आप मुझ तक अपना समर्थन पहुंचाएंगे। भाजपा पर अपनी अटूट विश्वास के चलते फिर इस बार डबल इंजन की सरकार बनाएंगे।
हर बूथ पर पहुंचाया जाएगा पत्र
प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस पत्र के रूप में जो संदेश मध्यप्रदेश की जनता को दिया है, उस संदेश को प्रदेश के सभी 64, 523 बूथों पर पहुंचाया जाएगा। प्रत्येक बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता जनता से संपर्क करेंगे और इस पत्र के माध्यम से मध्यप्रदेश और यहां की जनता के प्रति प्रधानमंत्री की भावनाओं से अवगत कराएंगे।