यशोधरा के बाद अब आकाश ने पत्र लिखकर चुनाव ना लड़ने की जताई इच्छा
भोपाल। प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के बाद अब इंदौर क्रमांक तीन के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व को पत्र लिखकर चुनाव ना लड़ने की इच्छा जताई है। हालांकि भाजपा ने अभी सूची जारी नहीं की है और ना ही वहां से कोई उम्मीदवार की घोशणा हुई है।
भाजपा इस प्रत्याशी चयन में चौथी सूची में जिस तरह से चौकाने वाले नाम दिए थे, उसके बाद इस बात के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि इंदौर क्रमांक एक विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव मैदान में उतारा है, तो उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट कट सकता है। इन कयासों के चलते आकाश समर्थक कार्यकर्ताओं ने बसों में सवार होकर भोपाल आकर आकाश की दावेदारी भी पेश की थी। मगर उससे कुछ नहीं हुआ। अब बताया जा रहा है कि आकाश विजयवर्गीय ने खुद भाजपा के राष्ट्रीय मेरी बहनों 10 तारीख को फिर खातें आएंगे पैसे
कांग्रेस जलती रहे, मुझे परवाह नहीं : शिवराज
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस जलती है, जलती रहे, मुझे परवाह नहीं। मेरी लाड़ली बहनों 10 तारीख को फिर तुम्हारे खाते में पैसे आएंगे। कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है वह विकास के कामों पर रोक लगाती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात आज शहडोल जिले के जयसिंहनगर विधानसभा सीट की प्रत्याशी मनीशा सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री आज शहडोल जिले में सभाएं करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बहनों के खाते में पैसे डालने से कांग्रेसी परेशान हैं, लेकिन पूरी दुनिया सुन ले। जैसे-जैसे पैसे का इंतजाम होता जाएगा, वैसे-वैसे लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कांग्रेस जलती है, जलती रहे, मुझे परवाह नहीं। मेरी लाड़ली बहनों 10 तारीख को फिर खातों में पैसा आएगा। कांग्रेस जब भी सत्ता में आती है विकास के कामों पर रोक लगाती है। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए ही मेरा जन्म हुआ है और मरते दम तक मैं अपने प्रदेशवासियों की सेवा करता रहूंगा। कांग्रेस ने तो मेरा श्राद्ध ही कर दिया था, लेकिन मामा इतनी जल्दी जाने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग सत्ता में आने के लिए कई तरह के झूठ बोलते हैं, लेकिन आप सभी इनसे सावधान रहना है।
जनता का पुजारी है शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री इस लिए नहीं हूं कि सत्ता के सिंहासन पर बैठकर केवल आनंद उठाऊं, जनता की बेहतर से बेहतर सेवा कर पाऊं, इसलिए मैं मुख्यमंत्री हूं। उन्होंने कहा मुझे कंकाली मैया ने यही कहा कि तेरे लिए तो तेरी जनता ही भगवान है जनता की सेवा मेरे लिए मां की पूजा है। मुख्यमंत्री ने कहा मैं हमेशा कहता हूं, मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है और इसमें रहने वाली जनता मेरी भगवान है और इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है। अध्यक्ष जे पी नड्डा को पत्र लिखकर चुनाव मैंदान में ना उतरने की इच्छा जता दी है। बताया जा रहा है कि आकाश ने पत्र में लिखा है कि मेरे पिता को भाजपा ने टिकट दिया है, इसके चलते मेरे टिकट पर विचार ना किया जाए।
गौरतलब है कि पूर्व में शिवपुरी से विधायक और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी भाजपा संगठन को पत्र लिखकर कोरोना बीमारी का हवाला देते हुए चुनाव ना लड़ने की इच्छा जताई थी। इस सीट पर कयास इस बात के लगाए जा रहे हैं कि भाजपा संगठन यहां से केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव मैदान में उतार सकता है।