मुख्यमंत्री ने मंच से कलेक्टर, तहसीलदार को हटाया
भ्रष्टाचार, जमीन नामांतरण में लापरवाही को लेकर मिल रही थी शिकायतें
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज फिर एक बार एक्षन में नजर आए। उन्होंने मंच से निवाड़ी कलेक्टर और ओरछा के तहसीलदार को हटा देने के निर्देष दिए। मुख्यमंत्री ने यह कार्रवाई भ्रष्टाचार, जमीन नामांतरण में लापरवाही की मिल रही शिकायतों को लेकर की।
निवाड़ी में गढ़कुंडार महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें भाग लेने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं हमेशा बेहतर काम करने वाले शासकीय कर्मचारियों का स्वागत-सम्मान करता हूं। मुख्यमंत्री ने डिंडोरी कलेक्टर विकास मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा ये दिन-रात काम करते हैं, लेकिन निवाड़ी कलेक्टर तरुण भटनागर की कई शिकायतें मिली हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि ओरछा में एक तहसीलदार हैं संदीप शर्मा, जिनकी जमीन में गड़बड़ी की कई शिकायतें आई हैं। इनको भी तत्काल हटाया जाता है। इनकी जांच भी करवाऊंगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में निचले स्तर पर पैसा मांगा जाता है यह किसी भी सूरत में ना हो। जनता का सेवा अपना धर्म है दो-तीन कर्मचारियों के में नाम नहीं लूंगा इनकी भी शिकायत आई है इनकी जांच कराओ।
पगड़ी से बड़ा दूसरा सम्मान नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि पगड़ी से बड़ा कोई दूसरा सम्मान नहीं है। मैं खंगार समाज को विश्वास दिलाता हूँ कि इस पगड़ी का मान, आपका सम्मान और खंगार समाज की शान कभी जाने नहीं दूंगा। यह गढ़कुंडार महोत्सव लगातार जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि महाराजा खेतसिंह जी की जयंती के दिन खंगार समाज के शासकीय कर्मचारियों को ऐच्छिक अवकाश प्रदान किया जाएगा, ताकि वे समारोह में भाग ले सकें।
बेटियों की शादी में पैर में पहनाएंगे बिछुए
आपने जो मुझे मुकुट पहना कर मेरा सम्मान किया है, मैं वह सम्मान स्वीकार करने के बाद उसे खंगार समाज को भेंट करना चाहता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के लोगों द्वारा मुझे पहनाए चाँदी के मुकुट से बेटियों की शादी में पैर के बिछुए बनवाकर दिए जाएंगे।