MP में गरजे राहुल गांधी, बोले- आडवाणी जी ने अपनी किताब में लिखा था कि BJP-RSS की असली…
शहडोल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनावी सभा की. शहडोल स्थित ब्यौहारी (Beauhari situated in Shahdol) में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान राहुल ने लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) का भी जिक्र किया. राहुल ने कहा-आडवाणी जी ने अपनी किताब में लिखा था कि BJP-RSS की असली प्रयोगशाला गुजरात में नहीं, मध्य प्रदेश में है.
राहुल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा ‘BJP-RSS की इस प्रयोगशाला में… मरे हुए लोगों का इलाज किया जाता है. महाकाल लोक में शिव जी से चोरी की जाती है., बच्चों के मिड-डे मील से चोरी की जाती है.व्यापम घोटाला होता है, MBBS की सीट बेची जाती है.पटवारी बनने के लिए 15 लाख की रिश्वत देनी पड़ती है.हर रोज 3 किसान खुदकुशी करते हैं. किसानों को गोली मारी जाती है.भोपाल में एक लड़की का रेप होता है और उसे बचाने की कोशिश में भाई की पुलिस के सामने हत्या कर दी जाती है. BJP का एक नेता आदिवासी के ऊपर पेशाब करता है.’
राहुल ने कहा- आदिवासी और वनवासी में क्या फर्क है? – हम आपको आदिवासी कहते हैं. आदिवासी शब्द का मतलब- हिंदुस्तान के वासी जो देश में पहले आए थे, जो इस ज़मीन के असली मालिक हैं. कांग्रेस सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान की जमीन, जल, जंगल पर आदिवासियों का सबसे पहला हक बनता है. – BJP आपको वनवासी कहती है. जिसका मतलब है- आपका इस जमीन पर हक नहीं है. आप तो जंगल में रहते हैं.
राहुल गांधी ने कहा, ”आज आदिवासियों को क्या अधिकार देना चाहिए…ओबीसी और एसटी वर्ग को क्या हिस्सा देना चाहिए…देश के सामने ये सवाल है और इसीलिए हम जाति जनगणना की बात हो रही है.हम इसे कराएंगे.” राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस खोखले वादे नहीं करती. हम PESA कानून लाए, वन अधिकार कानून लेकर आए. हमने कानून बनाया था कि- अगर किसी उद्योगपति को आदिवासी की जमीन चाहिए, तो उसे ग्राम सभा के सामने हाथ जोड़कर जमीन मांगनी होगी. लेकिन BJP ने इस PESA कानून को रद्द कर दिया. BJP सरकार ने आपको डरा-धमकाकर, हिंसा के बल पर आपसे आपकी जमीन छीन ली. मैं आपको गारंटी देता हूं- जो आपका हक है, हम उसे आपको जरूर लौटाएंगे.
सभा को कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा- मध्य प्रदेश में कृषि व्यवस्था, भर्ती व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, उद्योग व्यवस्था, अर्थव्यवस्था… सब चौपट है. आज मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या भ्रष्टाचार का गवाह है. इसलिए आने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के भविष्य का फैसला होना है और मध्य प्रदेश का भविष्य आपके हाथों में है.