कमलनाथ का एक और वादा, बुजुर्गों को देंगे 1 हजार रुपए पेंशन
भोपाल। प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का चुनावी वादों का सिलसिला तेज होता जा रहा है। आज कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस पर कमलनाथ ने जनता से एक और वादा करते हुए कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को हर महीने एक हजार रुपए पेंशन देने का ऐलान किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि हमने विधवा बहनों की पेंशन को 300 से बढ़ाकर 600 रूपए किया और हम इसे 1000 रूपए करने जा रहे थे. सौदेबाज़ी से हमारी सरकार गिरा दी गई और जरूरतमंद बहनों का 1000 महीने पेंशन का हक़ मारा गया। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम विधवा पेंशन को बढ़ाकर 1000 महीना करेंगे। इससे पहले 2018 के विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दो लाख रूपए की जनता की कर्जमाफी और पुरानी पेंशन लागू करने का वादा किया था. इस वादे के जरिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी. एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने वादे को याद करते हुए मप्र की जनता से अपील की है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का तोहफा मिलेगा।
प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस सरकार बनने ही एक बार फिर राज्य में पुलिसकर्मियों की साप्ताहिक अवकाश योजना लागू करने का ऐलान किया है। कमलनाथ सरकार के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस के कर्मचारियों के लिए साप्ताहिक अवकाश योजना शुरू की गई थी। इसमें प्रदेश के सभी पुलिस कर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी शुरू की गई थी। हालांकि बाद में इस व्यवस्था को बंद कर दिया गया। इसके साथ ही सरकार द्वारा बंद की गई प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण की योजना को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा।