20 साल बड़े साउथ सुपरस्टार के अपोजिट डेब्यू करेंगी रवीना टंडन की बेटी
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने लंबे वक्त तक इंडस्ट्री में राज किया और अपनी शानदार परफॉर्मेंस से फैंस का फुल एंटरटेनमेंट किया. अब उनकी बेटी सुर्खियों में हैं और अपने बॉलीवुड डेब्यू को लकर चर्चा में हैं. लेकिन इसी के साथ एक ताजा रिपोर्ट आई है जिसमें ऐसा कहा जा रहा है कि वे साउथ फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं. वे साउथ सुपरस्टार राम चरण के अपोजिट नजर आएंगी. इसे लेकर मेकर्स से बातचीत हो चुकी है और फिल्म में वे रोल के लिए फिट नजर आ रही हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो रवीना टंडन की बेटी राशा साल 2024 में अपना डेब्यू कर सकती है. इससे उनकी मां रवीना को भी कोई ऐतराज नहीं है. रवीना की मानें तो राशा की पढ़ाई एक बार खत्म हो जाए इसके बाद उनके फिल्मों में काम करने से रवीना को कोई दिक्कत नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो रवीना टंडन की बेटी राशा, साउथ सुपरस्टार राम चरण के अपोजिट नजर आ सकती हैं. अगर ऐसा होता है तो ये उनके लिए एक बड़ा ब्रेक होगा. राम चरण की पॉपुलैरिटी पिछले कुछ समय में दुनियाभर में बढ़ी है. ऐसे में उनके अपोजिट डेब्यू करना राशा के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है.