संयुक्त किसान मोर्चा राजभवन पर देगा धरना
लखीमपुर खीरी हत्याकांड की बरसी पर जताएगा विरोध
भोपाल। लखीमपुर खीरी हत्याकांड की बरसी के दिन 3 अक्टूबर को संयुक्त किसान मोर्चा देश के हर राज्य में राजभवन पर तीन दिवसीय धरना देगा। मोर्चा के इस फैसले के तहत राजधानी भोपाल में भी मोर्चा के नेता तीन दिवसीय धरना देंगे और विरोध जताएंगे।
प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को देखते हुए मध्यप्रदेश के संयुक्त किसान मोर्चे ने लखीमपुर खीरी हत्याकांड की बरसी के दिन देश भर में प्रतिशोध करने तथा किसान आंदोलन आव्हानो 3 अक्टूबर से 26 नवबंर तक राज्यों के राजभवन पर धरना देने के आह्वान के तहत 2, अक्टूबर से भोपाल में धरने देने का फैसला लिया है ।’ इस धरने में प्रदेश भर के किसानो के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस आशय का फैसला पिछले दिनों हुए संयुक्त किसान मोर्चे के प्रादेशिक सम्मेलन में लिया गया।
संयुक्त किसान मोर्चे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से 2 से 4 अक्टूबर के बीच किसानों के साथ चर्चा करने का समय देने का भी अनुरोध किया है। मोर्चा ने मुख्यमंत्री को लिखे एक पत्र में अपनी प्रदेश स्तरीय मांगें भेजी हैं और इन पर चर्चा और इनके समाधान के लिए वार्ता के दौरान कृषि, राजस्व तथा आदिवासी मामलों के मंत्री को भी साथ में रखने का आग्रह किया है।