प्रदेश के आगामी विजन पर समर्पण के साथ काम करना है : शिवराज
मुख्यमंत्री ने मंत्रियों और अधिकारियों की ली बैठक
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव को लेकर लगने वाली आचार संहिता को देखते हुए आज कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कहा कि हमारा अचीवमेंट कम नहीं है, प्रदेश के आगामी विजन और मिशन पर समर्पण के साथ काम करना है।
प्रदेश में नवंबर माह में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसे लेकर अक्टूबर में आचार संहिता लगने की संभावना है। इसे देखते हुए आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों और अधिकारियों की बैठक ली। मुख्यमंत्री ने बैठक में कोविड जैसे संकट में भी पूरी लगन से काम करने पर टीम मध्य प्रदेश का आभार जताया। पौने चार साल की उपलब्धियों पर मंत्रियों और अधिकारियों की मेहनत और तत्परता को लेकर धन्यवाद और बधाई दी। उन्होंने मंत्रियों, सीएस एवं समस्त पीएस का विशेष रूप से आभार व्य़क्त किया। मुख्यमंत्री ने पौने चार साल में शुरु की योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में चर्चा की। लाड़ली बहना योजना सहित जन कल्याणकारी योजनाओं के सफलतम क्रियांवयन के लिए पूरी टीम को बधाई दी। केन्द्र सरकार की योजनाओं में मध्यप्रदेश के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए वित्त विभाग एवं पूरी टीम को बधाई दी साथ ही अन्य सभी विभागों के भी कार्यों की प्रशंसा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा अचिवमेंट कम नहीं रहा। अब हमें मध्यप्रदेश के आगामी विजन और मिशन पर समर्पण के साथ काम करना है। आचार संहिता में गरीब कल्याण और हितग्राही मूलक योजनाएं शिथिल न हों, अनवरत जारी रहे इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।