JIO ने एक साथ 11 शहरों में लॉन्च की 5G सर्विस, देखें अपने शहर का नाम
नई दिल्ली. रिलायंस जियो ने बुधवार को अपने True 5जी सर्विस के सबसे बड़े मल्टी-स्टेट लॉन्च की घोषणा की है. जियो एक साथ 11 शहरों में अपनी 5जी सर्विस लॉन्च कर दी. इन शहरों में लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक, औरंगाबाद, चंडीगढ़, मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरड़ और डेराबस्सी शामिल हैं.
रिलायंस जियो इन इलाकों में 5जी सेवाओं को लॉन्च करने वाला पहला और इकलौता ऑपरेटर बन गया है. इस मौके पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि एक साथ 11 शहरों में 5जी रोलआउट करने पर हमें गर्व है और जब से हमने ट्रू 5जी सेवाओं को रोल आउट करना शुरू किया है, तबसे यह हमारे सबसे बड़े लॉन्च में से एक है.
उपभोक्ताओं को होगा बड़ा फायदा
नये साल में इन 11 शहरों के लाखों जियो True 5जी टेक्नोलॉजी के फायदों का लाभ उठाएंगे. इन नए 11 शहरों के जियो यूजर्स को कंपनी जियो वेलकम ऑफर दे रही है. इनमें से इन्वाइट किये गए यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 1 जीबीपीएस स्पीड और अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है. जियो की True 5जी सर्विस के लॉन्च होने से ना सिर्फ अच्छा टेलिकॉम नेटवर्क मिलेगा, बल्कि ई-गवर्नेंस, शिक्षा, ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, गेमिंग, हेल्थकेयर, कृषि, आईटी और एसएमई कारोबारों को भी मदद मिलेगी.