पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, स्किल डेवलपमेंट केस में सीआईडी ने किया था अरेस्ट
विजयवाड़ा. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) अदालत ने कथित कौशल विकास घोटाले के सिलसिले में पूर्व सीएम व टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को तड़के नंद्याल में गिरफ्तार किया गया था. तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख व आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू की करोड़ों रुपये के कथित घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बीच कई लोगों ने उनके पक्ष में आवाज उठायी है.
अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने आज रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नायडू को विजयवाड़ा में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अदालत में पेश किया. विभाग ने ही उन्हें करोड़ों रुपये के कौशल विकास निगम घोटाले में उनकी कथित भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया था. उच्चतम न्यायालय के वकील सिद्धार्थ लूथरा की अगुवाई में नायडू के वकीलों की एक टीम तथा सीआईडी वकीलों के बीच अदालत में करीब सात घंटे बहस चली है. नायडू को एक दिन पहले नंदयाला में तड़के उस समय गिरफ्तार किया था जब वह सो रहे थे. इससे पहले आंध्र प्रदेश सीआईडी ने तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से पूछताछ की थी. पुलिस अधिकारियों ने सभी सुविधाओं से लैस उनकी बस का दरवाजा खटखटाया जिसमें वह सो रहे थे, उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आंध्र प्रदेश पुलिस ने बताया कि सीआईडी के दल ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को सुबह करीब छह बजे नंदयाल शहर के ज्ञानपुरम स्थित आर के मैरिज हॉल के बाहर से गिरफ्तार किया, जहां उनकी बस खड़ी थी.