अक्षय के बर्थडे पर ‘वेलकम टू द जंगल’ का टीजर हुआ आउट
अक्षय कुमार आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस बार अक्षय ने अपने जन्मदिन के मौक़े पर अपने फ़ैन्स को एक तगड़ा सरप्राइज दिया है। जी हां, अक्षय ने अपनी सफलतम फ़िल्म वेलकम की तीसरी किस्त ‘वेलकम टू द जंगल’ का टीज़र शेयर किया है। आपको बता दें कि हिन्दी सिनेमा की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर कॉमेडी फ़िल्म वेलकम की तीसरी किस्त ‘वेलकम टू द जंगल’ में एक या दो नहीं बल्कि 24 स्टार्स आपको गुदगुदाते हुए नज़र आएंगे।
वेलकम 3 ऑफ़िशियल टाइटल ‘वेलकम टू द जंगल’ रखा गया है। ये एक मल्टीस्टारर फ़िल्म है। फ़िल्म में अक्षय कुमार के अलावा दिशा पाटनी, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, सुनील शेट्टी, जॉनी लीवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा जैसे दिग्गज कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। वहीं उस फ़िल्म में लंबे समय बाद रवीना टंडन अक्षय कुमार ने साथ एक बात फिर स्क्रीन स्पेस शेयर करती हुईं नज़र आएंगी।
फ़िल्म का टीज़र आज रिलीज़ कर दिया गया है। उस टीज़र में सभी एक साथ आर्मी ड्रेस पहने हुए, हाथों में गन लिए नज़र आते हैं। वीडियो में पूरी स्तर कास्ट एक साथ वेलकम 3 का टाइटल गाना गा रही है कि तभी अक्षय कुमार और दिशा पाटनी की आपस में खटपट होती है जिसपर रवीना टंडन उन्हें टोकती नज़र आती हैं। फ़िल्मों की पॉपुलर जोड़ी मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी भी उस फ़िल्म में देखने को मिलेगी क्योंकि इस फ़िल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज़ में आपका मनोरंजन करते नज़र आने वाले हैं।