भाजपा का हर प्रत्याशी मेरा प्रत्याशी : उमा
0
भोपाल। सोशल मीडिया में वायरल पत्र को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा मैंने मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा उम्मीदवारों पर विचार विमर्श किया है। हां मेरी चर्चा में ये नाम भी शामिल रहे हैं, भाजपा का हर प्रत्याशी मेरा है।
दरअसल, भाजपा की फायर ब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 19 विधानसभा सीटों पर उमा भारती ने अपने समर्थकों के लिए टिकट मांगे है। उमा भारती के स्टाफ से वायरल पत्र की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं कर रहा है। पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लिखा है कि कुछ और नाम मैं अगली सूची में भेजूंगी।
निमंत्रण दिया तो भी नहीं जाउंगी
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, मुझे जन आशीर्वाद यात्रा के प्रारंभ में निमंत्रण नहीं मिला यह सच्चाई है कि ऐसा मैंने कहा है लेकिन निमंत्रण मिलने या ना मिलने से मैं कम ज्यादा नहीं हो जाती। हाँ अब यदि मुझे निमंत्रण दिया गया तो मैं कही नहीं जाऊँगी। ना प्रारंभ में ना 25 सितंबर के समापन समारोह में। मेरे मन में शिवराज जी के प्रति सम्मान एवं उनके मन में मेरे प्रति स्नेह की डोर अटूट और मज़बूत है। शिवराज जी जब और जहाँ मुझे चुनाव प्रचार करने के लिए कहेंगे मैं उनका मान रखते हुए उनकी बात मानकर चुनाव प्रचार कर सकती हूँ।
श्रद्धा और आस्था का केन्द्र हैं उमा भारती
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी ने उमा भारती के ट्वीट को लेकर कहा कि उमा भारती श्रद्धा और आस्था का केंद्र हैं। उमा भारती के सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के साथ अन्य आयोजनों की अभिन्न अंग रहेंगी। उमा भारती का भाजपा को उनका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है और आगे भी मिलेगा।
दरअसल, भाजपा की फायर ब्रांड नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा को लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 19 विधानसभा सीटों पर उमा भारती ने अपने समर्थकों के लिए टिकट मांगे है। उमा भारती के स्टाफ से वायरल पत्र की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं कर रहा है। पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लिखा है कि कुछ और नाम मैं अगली सूची में भेजूंगी।
निमंत्रण दिया तो भी नहीं जाउंगी
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, मुझे जन आशीर्वाद यात्रा के प्रारंभ में निमंत्रण नहीं मिला यह सच्चाई है कि ऐसा मैंने कहा है लेकिन निमंत्रण मिलने या ना मिलने से मैं कम ज्यादा नहीं हो जाती। हाँ अब यदि मुझे निमंत्रण दिया गया तो मैं कही नहीं जाऊँगी। ना प्रारंभ में ना 25 सितंबर के समापन समारोह में। मेरे मन में शिवराज जी के प्रति सम्मान एवं उनके मन में मेरे प्रति स्नेह की डोर अटूट और मज़बूत है। शिवराज जी जब और जहाँ मुझे चुनाव प्रचार करने के लिए कहेंगे मैं उनका मान रखते हुए उनकी बात मानकर चुनाव प्रचार कर सकती हूँ।
श्रद्धा और आस्था का केन्द्र हैं उमा भारती
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी ने उमा भारती के ट्वीट को लेकर कहा कि उमा भारती श्रद्धा और आस्था का केंद्र हैं। उमा भारती के सम्मान में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा के साथ अन्य आयोजनों की अभिन्न अंग रहेंगी। उमा भारती का भाजपा को उनका आशीर्वाद हमेशा मिलता रहा है और आगे भी मिलेगा।