लाड़ली बहना योजना पर खर्च की राशि का ब्यौरा मांगा
नेता प्रतिपक्ष ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह ने सरकार से लाड़ली बहना योजना के तहत दी जा रही राशि का ब्यौरा मांगा है। उन्होंने इस योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर लाड़ली बहना योजना के तहत व्यय हुई राशि की जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा ि कइस योजना के तहत बहनों को कितनी राशि वितरित की गई, इस योजना के लिए विज्ञापन पर खर्च की गई राशि का ब्यौरा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि इस योजना के तहत प्रदेश और देश में प्रचार-प्रसार के लिए कितनी राशि किस मद से व्यय की गई है। योजना के तहत किस-किस जिले में कितने कार्यक्रम आयोजित किए गए, इन कार्यक्रमों पर कितनी राशि खर्च की गई है। योजना के लिए आयोजित किए गए इवेंट कार्यक्रम के लिए कार्यक्रम स्थल तक लाई गई बहनों और उनके खान-पान पर कितना व्यय किया गया है। उन्होंने मांग कि है कि इस योजना के तहत कितनी राशि के बजट का प्रावधान किया गया, इसके अलावा स्वीकृत बजट से अधिक राशि का इंतजाम किस-किस मद से किया गया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि योजना के प्रारंभ दिनांक से अब तक लाड़ली बहनों पर कुल कितनी राशि का भुगतान किया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार इस सब की जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए।