रजनीकांत की ‘जेलर’ पहुंची 500 करोड़ के पार, बना दिया ये रिकॉर्ड
सुपरस्टार रजनीकांत की 2 साल बाद पर्दे पर वापसी कमाल कर रही है. फिल्म जेलर ने वो कर दिया है जिसके बार में मेकर्स ने शायद ही सोचा होगा. बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की ‘जेलर’ ने 500 करोड़ से ज्यादा कमाई कर ली. पिछले 10 सालों में कोई भी तमिल फिल्म ऐसा नहीं कर पाई है. अब जेलर कमाई के मामले में लगातार शानदार परफॉर्म कर रही है.
जेलर ने रिलीज के दूसरे सप्ताह में रविवार को ग्यारहवें दिन भारत में 19.20 करोड़ की कमाई की. जेलर ने तमिल में 14 करोड़ रुपये, तेलुगु में 4 करोड़ रुपये, हिंदी में 70 लाख रुपये और कन्नड़ में 50 लाख का कलेक्शन किया. वहीं रिलीज के 12वें दिन यानि सोमवार की फिल्म ने करीब 7 करोड़ की कमाई की.
रजनीकांत स्टारर जेलर विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कई देशों में तो जेलर ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. दुनियाभर में जेलर ने 22 मिलियन डॉलर यानि 180 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस आंकड़े के साथ रजनीकांत की जेलर का ग्लोबल कलेक्शन 507.4 करोड़ पहुंच गया है. भारत में जेलर की कुल कमाई का आंकड़ा 329.4 करोड़ है. जेलर अब दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है. जेलर ने ‘पोन्नियिन सेलवन’ के 487 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया है.
वहीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म भी रजनीकांत की 2.0 है. इस फिल्म ने 10 साल पहले 776 करोड़ की शानदार कमाई की थी. भले ही जेलर फिल्म 2.0 की कमाई से अभी काफी पीछे है, लेकिन कई बॉलीवुड फिल्मों को चुनौती देने के लिए तैयार है. अगर जेलर की कमाई इसी तरह बढ़ती रही तो फिल्म जल्द ही 558 करोड़ की कमाई करने वाली धूम 3 और टाइगर ज़िंदा है जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ देगी.