मांगों को लेकर सामूहिक अवकाश लेंगे कर्मचारी
भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले 6 संगठन अपनी 39 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल पर जाएंगे। 25 अगस्त को कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर जाएंगे।
तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि जिला न्यायालय भोपाल, लोक निर्माण विभाग और महिला बाल विकास में गेट मीटिंग हुई। इसमें 6 संगठनों ने एक दिन काम बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इस दिन सरकारी कार्यालयों में काम नहीं होंगे। सभी कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर जाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र के समान महंगाई भत्ते का बकाया एरियर, सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई राहत, पुरानी पेंशन बहाल करने, लिपिकों के ग्रेड पे में विसंगति को दूर करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पदनाम देने, वाहन चालकों की भर्ती एवं टैक्सी प्रथा खत्म करने, सातवें वेतनमान के अनुसार वाहन भत्ता, मकान किराया भत्ता देने, सीपीसीटी खत्म कर आउट सोर्सेस प्रथा बंद करने, शिक्षकों एवं सहायक शिक्षकों को क्रमोन्नत वेतनमान एवं नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता देने, स्थाई कर्मियों को नियमित करने, कर्मचारियों की पदोन्नति करने धारा 49 समाप्त करने, पेंशन हेतु अंशदाई पेंशन की गणना 25 वर्ष करने, आंगनवाड़ी अंशकालीन, स्टेनोग्राफर, जिला न्यायालय,राजस्व कर्मचारियों की मांगों सहित 39 सूत्रीय मांगे शामिल है।d