प्रधानमंत्री से मुख्यमंत्री की दिल्ली में मुलाकात आज
ग्लोबल समिट और प्रवासी सम्मेलन की देंगे जानकारी
भोपाल। प्रदेश में प्रवासी भारतीय दिवस एवं सम्मेलन, ग्लोबल इंवेस्टर समिट अगले माह जनवरी में होने है। इसकी तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री प्रदेश में होने वाले कार्यक्रमों के साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रदेश में प्रगति की जानकारी देंगे और उनका मार्गदर्शन लेंगे।
प्रदेश के इंदौर में 8 से 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन और 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें कर रहे हैं। आयोजन में अब कुछ ही दिन का समय बाकी है। मुख्यमंत्री दोनों ही कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को अगले माह जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस एवं सम्मेलन, जी-20 समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की तैयारियों की जानकारी देंगे एवं प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन लेंगे । वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रदेश में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति की जानकारी से अवगत कराएंगे। इसमें प्रदेश में चल रहे जनकल्याण के कार्यक्रमों, योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी देंगे।
महिला अत्याचार करने वालों को नहीं बख्शेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश की धरती पर महिलाओं पर अत्याचार करने वाला कोई व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। अत्याचार करने वालों को कठोरतम सजा से दंडित किया जाएगा, जिससे वह दोबारा अपराध न कर सकें। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि रीवा जिले के मऊ गंज क्षेत्र में युवती के साथ हुई बर्बरता की घटना के अपराधी पंकज त्रिपाठी को मिर्जापुर से गिरफ्तार कर उसके घर पर बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया है। अपराधी पंकज का लाइसेंस भी कैंसल कर दिया गया है। मऊगंज थाने के टीआई को भी निलंबित किया गया है।