एयर इंडिया ने लॉन्च किया नया लोगो ‘द विस्टा’ और डिजाइन, वेबसाइट से लेकर ऐप में होंगे बड़े बदलाव
नई दिल्ली. टाटा समूह के स्वामित्व में आने के बाद एयर इंडिया ने गुरुवार को अपने नए लोगो को लॉन्च किया. इस इवेंट में एयरलाइन की नई ब्रांड पहचान और विमान के रंगरूप का अनावरण भी किया गया. दरअसल अरबों डॉलर के सौदे में 470 नए विमानों की ऐतिहासिक खरीद के साथ एयर इंडिया अपने बेड़े को बदलने की योजना बना रही है.
टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया का नया लोगो ‘द विस्टा’ सोने की खिड़की के फ्रेम के शिखर से प्रेरित है, जो असीमित संभावनाओं, प्रगतिशीलता और भविष्य के लिए एयरलाइन के साहसिक, आत्मविश्वासपूर्ण दृष्टिकोण को दर्शाता है. एयरलाइन ने कहा कि नए विमान के रंगरूप और डिजाइन में गहरे लाल, बैंगनी और सुनहले रंग की हाइलाइट्स के साथ-साथ चक्र से प्रेरित पैटर्न भी शामिल किया गया है. नई ब्रांड पहचान को ब्रांड परिवर्तन कंपनी फ्यूचरब्रांड के साथ साझेदारी में डिजाइन किया गया है.
सबसे पहले A350 विमान दिखेगा नया लोगो
एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को दिसंबर 2023 से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान नया लोगो दिखाई देना शुरू हो जाएगा. इस लोगो को सबसे पहले A350 विमान पर प्रदर्शित किया जाएगा. टाटा समूह ने जनवरी 2022 में घाटे में चल रही एयर इंडिया का नियंत्रण सरकार से अपने हाथ में लिया था. इसके बाद से ही उसने एयरलाइन के कायाकल्प के लिए कई स्तरों पर योजनाएं बनाई हैं. इसी क्रम में एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग को 470 विमानों की आपूर्ति के लिए 70 डॉलर का ऑर्डर भी दिया है.
राष्ट्रीय मिशन का हिस्सा है एयर इंडिया
टाटा समूह की प्रमुख कंपनी टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया के परिचालन में सर्वोत्तम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कहा कि इसके परिचालन में मानव संसाधन के सभी पहलुओं को उन्नत बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है. चंद्रशेखरन ने कहा कि यह एयरलाइन टाटा समूह के लिए सिर्फ एक और व्यवसाय नहीं है बल्कि एक जुनून और एक राष्ट्रीय मिशन है.
‘महाराजा’ एयर इंडिया का शुभंकर बना रहेगा
नए लोगो की लॉन्चिंग के दौरान सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा कि विमानन कंपनी बदलाव के दौर से गुजर रही है। हमें अभी काफी लंबा सफर तय करना है। हमारी शुरुआत शानदार रही है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हमने अपने विमानों को दुरुस्त करने पर करीब 40 करोड़ डॉलर खर्च किए हैं। उन्होंने कहा, “लोगो की लॉन्चिंग के साथ एयर इंडिया के लिए नई बेवसाइट और नया मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया। इस साल के अंत कस्टमर केयर का भी नया सेटअप तैयार किया जाएगा।” साथ ही विल्सन ने कहा कि महाराजा आइकॉन दशकों से एयर इंडिया का शुभंकर रहा है, यह आगे भी एयरलाइन की यात्रा का हिस्सा बना रहेगा।