पटवारी परीक्षा, शिकायतकर्ताओं की सुनवाई 16 एवं 17 को
भोपाल। पटवारी परीक्षा की जांच के लिए गठित जांच आयोग ने शिकायतकर्ताओं को साक्ष्य के लिए बुलाया है। इस मामले में सुनवाई 16 एवं 17 जुलाई को होगी।
प्रदेश में हुई पटवारी भर्ती परीक्षा तब से विवादों में घिर गई, जब से यह दावा किया गया कि शीर्ष उम्मीदवार एक ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित हुए थे। चुनाव के बीच पटवारी परीक्षा मामले में जांच में तेज़ी गई है। 16 अगस्त के बाद 17 अगस्त को रायसेन, सीहोर और विदिशा के शिकायतकर्ता की सुनवाई होगी। पटवारी परीक्षा विवाद 10 जुलाई को परीक्षा के टॉपर्स की सूची जारी होने के बाद शुरू हुआ था। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि अंग्रेजी में पूरे अंक हासिल करने वाले कुछ चयनित उम्मीदवारों ने आवेदन पत्र पर हिंदी में साइन किए थे। इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया की जिन छात्रों ने टॉपर की सूची में जगह बनाई है, उन्होंने ऐसा करने के लिए 15 लाख रुपए की रिश्वत दी थी।