कन्हैया कुमार को बुलाकर आदिवासियां का किया अपमान
भोपाल। इंदौर में रविवार को अजीब घटनाक्रम देखने को मिला। मंच पर एक तरफ मिस्टर बंटाढार, दूसरी तरफ मिस्टर करप्शननाथ एवं उनके बगल में टुकड़े-टुकड़े गैंग के मुखिया व देशद्रोही कन्हैया कुमार बैठे थे, जिन्हें भारत माता के नारे से पीड़ा होती है और वंदे मातरम नाम से बुखार आ जाता है। मैं मध्य प्रदेश की जनता को बताना चाहता हूं ये उसी गैंग के सरगना हैं, जो जेएनयू में भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे देश विरोधी नारे लगाते थे। जेएनयू में रहकर छात्रों के अंदर राष्ट्रविरोधी जहर घोलने का काम करते थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कन्हैया को बुलाकर आदिवासियों का अपमान किया है।
यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कही। शर्मा ने कहा कि मैं देशद्रोही कन्हैया कुमार को बताना चाहता हूं कि यह मध्यप्रदेश चंद्रशेखर आजाद, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, टंट्या मामा आदि का प्रदेश है, यह क्रांतिकारियों की भूमि है, जहां पर लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया है। मध्यप्रदेश में कन्हैया कुमार जैसे देशद्रोही लोगों का षड्यंत्र बिलकुल भी नहीं चलेगा। ये बरसाती मेंढक हैं, जो चुनाव के समय जनता को बरगलाने के लिए आ जाते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता, ऐसे देशद्रोही ताकतों को सजग प्रहरी की तरह जवाब देगा, एक-एक बूथ पर भाजपा का कार्यकर्ता खड़ा है।