अंजू के पाकिस्तान जाने के मामले की जांच कर रही पुलिस
गृह मंत्री ने कहा इंटरनेशनल कांस्पीरेसी का हो रहा शक
भोपाल। अंजू के पाकिस्तान जाने के मामले पर सरकार को इंटरनेशनल कांस्पीरेसी का शक है। अंजू के पाकिस्तान जाने से लेकर पहुंचने तक की जांच होगी। प्रदेश की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अंजू की जिस तरह से आवभगत पाकिस्तान में हो रही उससे शक पैदा हो रहा है। अंजू के पाकिस्तान पहुंचने पर कई संदेह पैदा हुए है। मैंने स्पेशल ब्रांच को जांच के निर्देश दिए है। टीम इसकी कड़ियां जोड़कर जांच करेगी कि कही अंजू के पाकिस्तान जाने के पीछे कोई इंटरनेशनल कांस्पीरेसी तो नहीं है।
गृह मंत्री ने कांग्रेस नेताआें के शिवपूजन को लेकर कहा कि महाकाल की सवारी रोकने पर, सवारी पर थूकने पर इनके मुंह से एक शब्द नहीं फूटा। न कमलनाथ ने कुछ कहा न चचाजान ने। कमलनाथ की भक्ति पर सवाल यही उठता है, यह जो चुनावी स्वांग कर रहे हैं इसे पूरा देश समझता है।