खड़के के बाद अब राहुल गांधी का दौरा हुआ स्थगित
8 अगस्त को आने वाले थे शहडोल
भोपाल। कांग्रेस के वरिश्ठ नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी का 8 अगस्त को ष्शहडोल दौरा स्थगित हो गया है। राहुल गांधी के पहले 13 अगस्त को कांग्रेस के राश्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के का सागर दौरा भी स्थगित हो गया था।
कंग्रेस के वरिश्ठ नेता राहुल गांधी का 8 अगस्त को ष्शहडोल दौरा होना था। कांग्रेस द्वारा इसकी तैयारियां की जा रही थी। इस बीच आज उनके दौरे के स्थगित होने की जानकारी सामने आई है। बता दें कि राहुल गांधी शहडोल के ब्योहारी में एक चुनावी सभा को संबोधित करने वाले थे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनका दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था। हालांकि अचानक उनका दौरा रद्द हो गया है। इसी तरह कांग्रेस के राश्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के का 13 अगस्त को सागर में होने वाला दौरा भी स्थगित हो गया था। दोनों ही नेताआें का अगला दौरा कब होगा, इसकी तारीख अभी तय नहीं है।