विकास के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति और हिम्मत चाहिएः कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री ने आदिवासी पंचायत को संबोधित करते हुए कहा
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी चुनौती नौजवान है। मध्यप्रदेश का विकास कमलनाथ नहीं, बल्कि प्रदेश के नौजवान करेंगें। उन्होंने कहा कि राजनीति में लंबी-चौड़ी बातें करना तो आसान है, मगर राजनीतिक इच्छाशक्ति से वंचित जिले को आगे बढ़ाने साहस चाहिए, हिम्मत चाहिए। आज प्रदेश के हर जिले को इसकी आवश्यकता हे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज इंदौर में आयोजित आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। पूर्व मुख्यंत्री कहा कि मुझे गर्व है कि मुझे इतनी वर्षों तक ना केवल आदिवासी भाइयों की सेवा करने का मौका मिला बल्कि सबसे ज्यादा आदिवासी आबादी वाले छिंदवाड़ा में आदिवासी भाइयों के साथ कार्य करने का मौका मिला। मैं हवा हवाई बातें नहीं करूंगा। उन्होंने छिंदवाड़ा जिले के तीर्थ स्थल अचलकोट और पातालकोट के अपने अनुभव सुनाएं और किस तरह उन्होंने उन स्थानों का विकास कार्य किया, इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजनीति में लंबी चौड़ी बातें करना बहुत आसान है, लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति से एक वंचित जिले को आगे बढ़ाने के लिए साहस चाहिए और वहीं हिम्मत और साहस हमें मध्य प्रदेश के हर जिले में आज आवश्यकता है। कमलनाथ ने कहा कि मैं यहां बैठे हुए अपने हर युवा से यह प्रार्थना करूंगा कि आप एक बार छिंदवाड़ा अवश्य जाएं और देख कर आइए की कमलनाथ हवा में बातें नहीं कर रहे हैं वे सच्चाई बयां कर रहे हैं। आज आप सब ने मुझे मांग पत्र सौंपा है परंतु छिंदवाड़ा में से किसी ने मेडिकल कॉलेज नहीं मांगा था हॉर्टिकल्चर कॉलेज नहीं मांगा था यह मेरे लिए मेरे राजनीतिक जीवन के लिए एक स्वप्न था जो मैंने छिंदवाड़ा के लिए देखा था और मध्यप्रदेश के लिए देखा था।
जो मालिक हैं, उन्हें बताया जा रहा है आपका पट्टा अवैध है
कमलनाथ ने कहा कि आज आदिवासियों को अपने जल जंगल जमीन के अधिकारियों के लिए तरसना पड़ रहा है। उन आदिवासियों को जो मालिक है इस जमीन के उन्हीं को पाठ पढ़ाया जा रहा है, आप का पट्टा अवैध है,आपका अतिक्रमण है। मैं तो कहता हूं अतिक्रमण इन लोगों का है क्योंकि आप इस जमीन के मालिक हैं। आपको यह एहसास कराना है कि आप जमीन के मालिक हैं तभी आप अपने अधिकारों को सुनिश्चित कर पाएंगे।
अगर, मगर नहीं हर हाल में बनेगी कांग्रेस की सरकार
इंदौर में आयोजित महिला कांग्रेस के एक कार्यक्रम में कमलनाथ ने कहा कि यह सही है कि मध्यप्रदेश में महिला उद्यमियों के लिए कोई योजना नहीं है, लेकिन हमारी सरकार आती है तो हम ये वादा करते हैं कि पूरे देश मे महिला उद्यमियों को लेकर मध्यप्रदेश सबसे बेहतर राज्य होगा। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता सिंह ने कमलनाथ से पूछा कि क्या अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो किस तरीके से महिलाओं को बढ़ावा दिया जाएगा? इस पर कमलनाथ ने कहा कि मैं आपके सवाल को दुरुस्त कर करना चाहता हूं, अगर मगर नहीं प्रदेश में हर हाल में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।