सात्विक-चिराग की खिताबी हैट्रिक, फाइनल में टॉप सीड को पीटा
नई दिल्ली. भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी के लिए यह साल अभी तक शानदार रहा है. इस भारतीय जोड़ी ने रविवार को मौजूदा साल यानी 2023 का अपना तीसरा खिताब जीता. वर्ल्ड की तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने पुरुषों के युगल फाइनल में टॉप सीड फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान आर्दियांतो की इंडोनेशियाई जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-14 से पराजित कर कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट खिताब अपने नाम किया.
भारतीय जोड़ी एक गेम से पिछड़ रही थी लेकिन उसने शानदार वापसी करते हुए एक और खिताब अपनी झोली में डाला. शनिवार को भारतीय जोड़ी ने चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग की दुनिया की दूसरे नंबर की जोड़ी पर सीधे गेम में रोमांचक जीत से फाइनल में प्रवेश किया था. सात्विक और चिराग ने इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000 और स्विस ओपन सुपर 500 खिताब भी जीते हैं.
सात्विक और चिराग ने जोड़ी बनाने के बाद कई खिताब अपने नाम किए हैं जिसमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक, थॉमस कप का स्वर्ण पदक, विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक के अलावा सुपर 300 (सैयद मोदी और स्विस ओपन), सुपर 500 (थाईलैंड और इंडिया ओपन), सुपर 750 (फ्रेंच ओपन) और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 में जीत शामिल हैं.