शिक्षकों के तबादले 1 अगस्त से होंगे, जारी किए आदेश
भोपाल। मध्य प्रदेश के प्राथमिक, सहायक और प्रयोगशाला शिक्षकों की के तबादले 1 से 10 अगस्त तक होंगे। अतिशेष शिक्षक वाले जिलों और संभाग में इस बार स्थानांतरण नहीं हो पाएगा। इस संबंध में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग आदेश जारी कर दिया है।
प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से स्थानांतरण होगा। सभी के स्थानांतरण एक संभाग से दूसरे संभाग बहुत जरूरी स्वैच्छिक स्थानांतरण विभागीय मंत्री के प्रशासकीय अनुमोदन से होंगे। इन सब के आदेश शिक्षा पोर्टल पर होंगे। जारी तबादला नीति के तहत किसी भी स्कूल के शिक्षक विहीन नहीं किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश के कई बड़े शहरों में अतिशेष शिक्षकों की भरमार है। भोपाल जिले में ही उच्च माध्यमिक और प्राथमिक अतिशेष शिक्षकों की संख्या 1026 है, जिसमें 350 प्राथमिक अतिशेष शिक्षक है। एक जिले से दूसरे जिलों में तबादले स्कूलों में खाली पदों की उपलब्धता के आधार पर ही होंगे।