नर्सों की हड़ताल खत्म, गठित होगी समिति
भोपाल। करीब सात दिन बाद नर्स एसोसिएशन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है। चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने हड़ताल खत्म करवाई है। मांगों के निराकरण को लेकर समिति का गठन होगा जिसमें एसोसिएशन के लोगों को जगह मिलेगी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि दो मांगों के प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजे जाएंगे और विभाग अनुशंसा करेगा। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर एसोसिएशन के पदाधकारियों से बातचीत हुई और सहमति बनी है। इस अवसर पर मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद थे। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शनिवार को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की थी। आज स्वास्थय मंत्री प्रभुराम चौधरी से चर्चा की। आज सुबह 10 बजे स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात के बाद फैसला यह फैसला लिया गया। पिछले से सोमवार से नर्सों की हड़ताल जारी थी, मंत्री से चर्चा के बाद एसोसिएशन ने हड़ताल समाप्त करने की बात कही है।