चीन की सिंगर जेन झांग ने जानबूझकर खुद को किया कोविड पॉजिटिव
चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। हालात ये है कि डेडबॉडी का अंतिम संस्कार करने के लिए लंबी लाइन लगी हुई है। हर दिन बढ़ रहे आंकड़ों ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। इन सबके बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चीनी सिंगर जेन झांग ने जानबूझकर खुद को कोरोना वायरस से संक्रमित कर लिया है। ये खबर सामने आने के बाद हर कोई चीनी सिंगर को खरी-खोटी सुना रहा है। आइये जानते हैं कि आखिरकार जेन ने ये चौंकाने वाला कदम क्यों उठाया!
चीनी सिंगर जेन झांग ने खुद कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अपनी योजना के बारे में सोशल मीडिया पर खुलासा किया। उन्होंने कहा कि वो उस घर में गईं, जहां कोविड से संक्रमित लोग थे। इसके बाद उन्हें सिरदर्द, बुखार और गले में खराश महसूस हुई, जोकि कोरोना के सामान्य लक्षण हैं, लेकिन वो एक दिन में ठीक भी हो गईं। जैसे ही लोगों को इस बारे में पता चला, उन्होंने सिंगर की क्लास लगा दी। क्लास लगने के बाद सिंगर ने सोशल मीडिया से विवादित पोस्ट हटा दिया और जनता से माफी भी मांगी।