आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर गोंगपा ने खोला मोर्चा
भोपाल। मध्यप्रदेश के सीधी में हुई आदिवासी युवक के साथ वीभत्स घटना के विरोध में अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई ने मोर्चा खोल दिया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने प्रदेश स्तरीय धरना, प्रदर्शन का कार्यक्रम तय किया है। राजधानी में यह प्रदर्शन 14 जुलाई को किया जाएगा।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के महासचिव बलबीर सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश में सीधी के अलावा कई जिलों में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों की खबरें आए दिन आ रही है। वहीं प्रदेश सरकार इसे लेकर केवल खानापूर्ति कर रही है। इन घटनाओं को लेकर आदिवासी समाज में नाराजगी है। तोमर ने बताया कि सीधी घटना के विरोध में जिलों में प्रदर्शन कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपे हैं। अब पार्टी राजधानी में आदिवासी अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रही है। इसके तहत बड़ी संख्या में आदिवासी समाज 14 जुलाई को राजधानी पहुंचेगा। राजधानी में प्रदर्शन कर हम ज्ञापन सौंपेंगे। तोमर ने बताया कि अगर जल्द ही आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार नहीं रूके तो हम प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेंगे।