गले में मिर्ची-टमाटर की माला डालकर विधानसभा पहुँची कांग्रेस विधायक
0
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Legislative Assembly) का 5 दिवसीय मानसून सत्र (monsoon session) आज प्रारंभ हो रहा है। विधानसभा की कार्यवाही में महंगाई (Dearness) का मुद्दा गरमाएगा। टमाटर (Tomato) के बढ़ते हुए दामों को लेकर कांग्रेस विधायक (Congress MLA) ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा गले में मिर्ची और टमाटर की माला डालकर पहुंची।
कांग्रेस विधायक ने कहा कि- बहनें हर तरफ परेशान हो रही है। मैं सरकार की योजना का विरोध करती हूं। टमाटर और सब्ज़ियों के बढ़ते हुए दामों से जनता परेशान है। ऐसी योजनाओं का कोई फायदा नहीं है। विधायक को माला पहनकर सदन के भीतर जाने से रोक दिया।