बदल गई टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी, फैंस हो गए नाराज, जानिए क्या है वजह?
नई दिल्ली: टीम इंडिया अपने अगले मिशन को कामयाब करने के लिए जमकर तैयारी कर रही है. रोहित एंड कंपनी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाली है जिसका आगाज बुधवार से डोमिनिका में होगा. हालांकि इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया अपनी जर्सी की वजह से सुर्खियों में आ गई है. टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ियों का फोटोशूट हुआ और इसमें टीम इंडिया की जर्सी से ज्यादातर फैंस निराश हैं.
टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी में शोल्डर्स पर नीले रंग की धारियां हैं. वहीं जर्सी के सामने लाल रंग से ड्रीम 11 लिखा हुआ है. बता दें ड्रीम 11 टीम इंडिया की नई स्पॉन्सर है. ड्रीम 11 की बीसीसीआई से 350 करोड़ की डील हुई है. हालांकि टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी से फैंस बेहद निराश हैं. उन्होंने इस जर्सी को खराब बताया है.
टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में लाल रंग क्यों?
फैंस को टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में लाल रंग काफी ज्यादा अखर रहा है. उनका कहना है कि इससे टेस्ट जर्सी कुछ ज्यादा ही रंगीन नजर आ रही है. मानो वो टेस्ट नहीं वनडे की जर्सी हो.