सामने आया ‘ओह माय गॉड 2’ का धमाकेदार टीजर
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म के ऐलान के बाद से ही अक्षय कुमार काफी सुर्खियां बटोर रहे थे. फिल्म OMG 2 में अक्षय भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर बैक-टू-बैक फ्लॉप देने के बाद इस बार अक्षय कुमार को भगवान शिव के अवतार में देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं.
1 मिनट 26 सेकंड के इस टीजर में अक्षय कुमार की ग्रैंड एंट्री ने महफिल लूट ली. एक ओर जहां फिल्म के पोस्टर में अक्षय कुमार लंबी-लंबी जटाओं, माथे पर भस्म और गले में रुद्राक्ष पहने नजर आए थे, वहीं टीजर में अक्षय का एकदम अलग अंदाज दिखाई दिया है. 2012 में आई फिल्म OMG में नास्तिक कांजीलाल मेहता की कहानी दिखाई गई थी, हालांकि इस सीक्वेल में पंकज त्रिपाठी, जिसे भगवान पर अटूट विश्वास है, उनकी कहानी दिखाई जाएगी. पंकज त्रिपाठी इस फिल्म में कान्ति शरण मुदगल का किरदार निभाते नजर आएंगे.
लंबी-लंबी जटाएं, माथे पर भस्म और गंगा में डुबकी लगाकर अक्षय कुमार ने धमाकेदार एंट्री ली है. इस दौरान शिव की भक्ति में डूबे पंकज त्रिपाठी के सिर पर हाथ रखते हुए जब अक्षय ने कहा: रख विश्वास तू है शिव का दास, पहले ही डायलॉग से दिल जीत लिया है. अक्षय कुमार की ये फिल्म OMG साल 2012 में आई थी, अब लगभग 11 साल बाद OMG का सीक्वेल 11 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. हालांकि, अक्षय की फिल्म के साथ सनी दिओल और अमीषा पटेल की फिल्म का क्लैश देखने को मिल सकता है. बता दें कि, ‘गदर-2’ की रिलीज डेट भी 11 अगस्त ही तय की गई है.