दिग्विजय ने संघ पर साधा निशाना, भड़के शिवराज
इंदौर में दर्ज हुई एफआईआर
भोपाल। आरएसएस के गुरू गोलवरकर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भड़क गए। उन्होंने मुख्यमंत्री ने इसे लेकर कहा कि कांग्रेस नेताओं की आदत है विद्वेश फैलाना। उन्होंने सिंह की पोस्ट की निंदा की है।
दरअसल दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर संघ पर निशाना साधते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के दिवगंत माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर को लेकर एक ट्वीट किया है। दिग्विजय सिंह ने जो पोस्टर शेयर किया, उसमें दावा किया गया कि गोलवलकर ने एक बार कहा था कि मैं सारी जिंदगी अंग्रेजों की गुलामी करने के लिए तैयार हूं लेकिन जो दलित पिछड़ों और मुसलमानों को बराबरी का अधिकार देती हो ऐसी आजादी मुझे नहीं चाहिए। सिंह की इस पोस्ट को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को कुंठित मानसिकता का बताया। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और लिखा कि बिना तथ्यों की जानकारी के दुष्प्रचार करना और विद्वेष फैलाना कांग्रेस के नेताओं की आदत है। श्रद्धेय गोलवलकर गुरूजी ने आजीवन सामाजिक विभेद मिटाने और समरस समाज के निर्माण के लिए कार्य किया। गुरुजी के विषय में इस तरह का मिथ्या प्रचार कांग्रेसी नेताओं की कुंठा को दर्शाता हैं। गुरुजी का झूठा चित्र लगा कर सामाजिक विद्वेष उत्पन्न करने की कोशिश निंदनीय है।
इंदौर में सिंह के खिलाफ एफआईआर
इंदौर में सोशल मीडिया ट्वीटर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से द्वितीय सरसंघ चालक माधव सदाशिव राव गोलवलकर की तस्वीर के साथ मिथ्या एवं अनर्गल पोस्ट प्रसारित करने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ तुकोगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है। इंदौर में धारा 153 ए, 469, 500, 505 आईपीसी के तहत अपराध क्रमांक 311/23 दिनांक 8/7/23 को दर्ज किया है।