राहुल सत्य की राह पर, जीत सत्य की होगी
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुजरात अदालत द्वारा दिए फैसले को लेकर कहा कि राहुल सत्य की कठिन राह पर हैं, जीत सत्य की ही होगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मानहानि केस में राहुल गांधी के विषय में गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद मुझे महात्मा गांधी का कथन याद आता है। बापू ने कहा था कि सत्य का मतलब सत्य बोलना मात्र नहीं है। सत्य का अर्थ है, सत्य की रक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगा देना और बड़ी से बड़ी कुर्बानी देकर भी सत्य से विचलित नहीं होना। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सत्य की ऐसी ही कठिन राह पकड़ी है। हम सब उनके साथ हैं। इतिहास गवाह है कि चाहे जितनी परेशानियां आएं, चाहे जितनी परीक्षाएं हों, चाहे जितने षड्यंत्र किए जाएं, लेकिन अंत में जीत सत्य की ही होती है।
मांगों को लेकर प्रोफेसर मिले कमलनाथ से
राजधानी भोपाल में प्रदेश भर के प्रोफेसरों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुलाकात की। पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यरत प्रोफेसर अपनी मांगों को लेकर राजधानी भोपाल आए हुए है। कमलनाथ के निवास पर पहुंचे तकनीकी शिक्षक संघ के पदाधिकारी भुवनेश कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हम कई मांगों को लेकर प्रदर्शन पर उतरे है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति पर सरकार ने जो रोक लगायी गई है, अन्य राज्यों की तरह उसे लागू की जाए। इसके अलावा संविदा कर्मियों को नियमित किया जाए। वल्लभ भवन में लिपिक वर्गों को जो सुविधाएं दी गई है वो अन्य लिपिकों के कर्मचारियों को भी दी जाए।