नियमित कर्मचारियों की तरह मिलेगा वेतन, अनुबंध प्रक्रिया होगी समाप्त
संविदा कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने दी सौगात, अनुकंपा नियुक्ति का भी मिलेगा लाभ
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य के संविदा कर्मचारियों को तोहफा दिया है। उनकी नियमितिकरण की मांग तो मंजूर नहीं की, मगर नियमित कर्मचारियो ंकी तरह वेतन देने और प्रतिवर्श होने वाले अनुबंध को समाप्त किए जाने की घोशणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को अनुंकपा नियुक्ति का लाभ मिलेगा साथ ही नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने ये घोशणाएं आज राजधानी में संविदा कर्मचारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों की प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त की जाएगी। उन्होने कहा कि नेशनल पेंशन स्कीम का सबको लाभ दिया जाएगा। संविदा कर्मचारियों को सौ फीसदी मानदेय मिलेगा। नेशनल पेंशन स्कीम के तहत लाभ दिया जाएगा। प्रतिवर्ष होने वाली अनुबंध की प्रक्रिया को बंद करेंगे। अनुकंपा नियुक्ति व स्वास्थ्य बीमा योजना का भी लाभ मिलेंगे। रिटायरमेंट की ग्रेजुएटी की सुविधा। नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश की पूरी सुविधा थी मातृत्व अवकाश का भी लाभ मिलेगा। हड़ताल के समय कटा हुआ वेतन भी वापस होगा। संविदा कर्मचारियों पर दर्ज किया गया केस वापस लिया जाएगा।
गले पर छुरी रखकर काम करना ठीक नहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में संविदा कर्मचारियों ने नियमित कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया, बल्कि कई मौकों पर उनसे अधिक काम करके दिखाया। गले पर छुरी रखकर कोई काम कराए कि ठीक से काम नहीं किया तो इस साल नौकरी चली जाएगी, ऐसे डरा-धमकाकर काम कराना मानव सभ्यता नहीं है। इसलिए अब संविदा कर्मचारियों को सालाना कांट्रैक्ट रिन्यू कराने के झंझट से मुक्त किया जाता है और भरोसा है कि संविदा कर्मचारी पहले से भी बेहतर काम करके दिखाएंगे।
मुख्यमंत्री की घोषणाएं
संविदा कर्मचारियों की सेवाएं प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त होगी। नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा। स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा । संविदा कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ भी मिलेगा । संविदा कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर ग्रेजुएटी की व्यवस्था रहेगी। नियमित पदों पर भर्ती में संविदा कर्मचारियों को 50 फीसदी पदों पर आरक्षण रहेगा। नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश के साथ मातृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा। संविदा कर्मचारियों को आकस्मिक अवकाश, अर्जित अवकाश, नियमित कर्मचारियों की तरह मिलेगा। संविदा कर्मचारियों के काटे गए वेतन की राशि वापस की जाएगी।