महाराष्ट्र के राज्यपाल प्रदेश के 6 जिलों के कलेक्टर, एसपी से करेंगे चर्चा
भोपाल। महाराष्ट्र के राज्यपाल 24 दिसंबर को प्रदेश के 6 जिलों के कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक अमरावती में होगी। बैठक में छिंदवाड़ा, बैतूल, सिवनी, बालाघाट, बुरहानपुर और खंडवा जिले के कलेक्टर एवं एसपी उपस्थित होंगे।
प्रमुख राजस्व आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को दिए निर्देश में कहा है कि राज्यपाल के साथ संयुक्त अध्यक्षता में जिला अधिकारियों की बैठक होना है। प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के राज्यपालों को पड़ोसी राज्यों के राज्यपालों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया है। इसी निर्देश के परिपालन में महाराष्ट्र के राज्यपाल ने 24 दिसंबर को महाराष्ट्र के अमरावती जिले में महाराष्ट्र की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के जिलों के कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में दोनों राज्यों के सीमावर्ती जिलों की समस्याओं के संबंध में कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ चर्चा की जाएगी। संयुक्त बैठक दो चरणों में होगी। पहले चरण की बैठक में खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को शामिल होने के लिए कहा गया है।