कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या, NIA ने रखा था 10 लाख का इनाम
नई दिल्ली. कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. निज्जर को कनाडा के सरे में स्थित गुरु नानक सिंह गुरुद्वारे के नजदीक बाइक सवार दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियों से भून कर फरार हो गए. निज्जर कनाडा में सिख फॉर जस्टिस (SFJ) का प्रमुख था खालिस्तानी टाइगर फोर्स का मुखिया भी था. वो कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था.
हरदीप सिंह निज्जर का नाम पंजाब के जालंधर में 2021 में हिंदू पुजारी की हत्या में भी सामने आया था. इसके अलावा राज्य की और भी कई वारदातों में उसकी भूमिका रही थी. पिछले साल राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA की ओर से हरदीप सिंह पर 10 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था. वहीं, भारत सरकार ने निज्जर को वांटेड आतंकवादी घोषित कर रखा था. हाल ही में भारत सरकार की ओर से जारी 40 मोस्ट वांटेट आतंकवादियों की सूची में भी इसका नाम शामिल था.
निज्जर की हत्या ऐसे समय में हुई जब पिछले हफ्ते ब्रिटेन में खुंखार खालिस्तानी आतंकी और लंदन में स्थित भारत दूतावास पर तिरंगे का अपमान करने वाले अवतार सिंह खांडा ने बीमारी के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया. खांडा को ‘वारिस पंजाब दे’ के मुखिया अमृतपाल सिंह का मेन हैंडलर माना जाता था. पिछले कुछ महीने से ब्रिटेन में सामने आई खालिस्तानी गतिविधियों में खांडा की भूमिका अहम रही है.