कांग्रेस निकालेगी कमलनाथ संदेश यात्रा
भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग 15 जून से कमलनाथ संदेश यात्रा निकालेगा। पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर यादव ने बताया कि 12 दिवसीय यात्रा में 10 जिलों की 25 विधानसभा क्षेत्रों में 50 से अधिक आमसभाएं होंगी। यात्रा भोपाल से प्रारंभ होकर रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी होकर दतिया पहुंचेगी। यात्रा का समापन प्रदेश के गृहमंत्री के विधान सभा क्षेत्र दतिया में आमसभा के रूप में होगा, जिसमें 20 हजार से अधिक कार्यकताओं को शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। यात्रा के समापन अवसर पर विशाल जन सभा में अभा कांगेस पिछड़ा वर्ग विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव एवं कांग्रेस के प्रभारी जे. पी. अग्रवाल मुख्य रूप से सम्मिलित होंगे।