प्रदेश के चार जिलों में खोले जाएंगे पांच नए थाने
भोपाल। प्रदेश में पांच नए थाने खोले जाएंगे। ये थाने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए खोल जा रहे हैं। नए थाने भोपाल, खरगोन, देवास और सीधी जिले में खोले जाएंगे।
यह जानकारी आज राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा करते हुए दी। मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 5 नए थाने खोले जाएंगे। जिसमें भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र के कजलीखेड़ा, खरगोन जिला मुख्यालय के पुलिस सहायता केंद्र जैतापुर के स्थान पर नया थाना, सीधी जिले के मड़वास चौकी और सेमरिया और देवास के कमलापुर चौकी को थाने में उन्नयन किए जाने की प्रक्रिया विचाराधीन है।
वहीं उन्होंने कहा कि वर्तमान में मध्यप्रदेश के 45 जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष न्यायाधीश नियुक्त हैं। शेष 7 जिलों अशोकनगर, हरदा, बुरहानपुर, सिंगरौली, उमरिया, निवाडी और आगर में विशेष न्यायालयों की स्थापना के संबंध में अधिसूचना जारी किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। विशेष न्यायालय की स्थापना हो जाने से, इन जिलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज प्रकरणों का त्वरित निराकरण होना संभव हो सकेगा। साथ ही इन प्रकरणों की पैरवी के लिए आने जाने में होने वाला समय और धन का अपव्यय भी कम हो सकेगा। इसके अलावा साक्षियों को संबंधित न्यायालय जाने में भी सुविधा होगी।