रेलवे स्टेशन के बाद अब जीआरपी थाने का बदला नाम
0
भोपाल। राजधानी में हबीबगंज रेलवे स्टेशन के बाद अब जीआरपी थाने का नाम बदल दिया गया है। थाने का नाम भी रानी कमलापति के नाम पर रखा गया है। सरकार ने इसे लेकर राजपत्र भी प्रकाशित कर दिया है।
राजधानी भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन किया गया है। इसी के साथ जीआरपी थाने का नाम भी बदला जाना था, किंतु इस प्रक्रिया में शासन को ही सात महीने लग गए। जानकारी के अनुसार हबीबगंज जीआरपी थाने का नाम बदलने में सरकार को 7 महीने लग गए। 7 माह में नाम बदलकर अब रानी कमलापति थाना किया गया है। रानी कमलापति स्टेशन का नाम घोषित होने के बाद से ही थाने का नाम बदलने की प्रक्रिया चल रही थी। प्रशासनिक हीला हवाला के चलते अभी तक नाम नहीं बदला जा सका था। अब जाकर नाम बदला गया है। इस संबंध में शासन की ओर से राजपत्र में प्रकाशन कर दिया गया है।