सोमालिया में युगांडा के 54 सैनिकों की हत्या, आतंकियों का दावा- फिदायीन हमले में हमने 137 को मार गिराया
मोगादिशु. सोमालिया में युगांडा के 54 सैनिकों की हत्या कर दी गई. युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवनी ने हत्या के लिए अल-शबाब आतंकी संगठन को जिम्मेदार ठहराया है. मुसेवनी ने कहा कि युगांडा की आर्मी पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज ने साहस दिखाते हुए फिर से बेस पर कब्जा कर लिया है. अल-शबाब ने ये हमला 26 मई को सोमालिया के बुलामारेर में किया था. ये इलाका राजधानी मोगादिशु से करीब 130 किमी दूर है.
वहीं अल-शबाब के मुताबिक, उसने बेस पर सुसाइड बॉम्ब के जरिए हमला किया था, जिसमें 137 सैनिकों की मौत हुई. इससे पहले पिछले हफ्ते राष्ट्रपति मुसेवनी ने हमले की जानकारी दी थी. हालांकि तब उन्होंने ये नहीं बताया था कि इसमें कितने लोगों की जान गई है. अल-शबाब कट्टर इस्लामी आतंकी संगठन है जो 2006 से सोमालिया में पश्चिम देशों की समर्थन वाली सरकार को हटाकर इस्लाम कानून स्थापित करना चाहता है.