कोट के खुले बटन, हाथ में सिगरेट लिए दिखीं साउथ एक्ट्रेस
साउथ एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ने हाल ही में अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. अभिनेत्री को उनके पहनावे और स्मोकिंग की तस्वीर के लिए ट्रोल किया जा रहा है. तस्वीर में दिख रही एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम करती हैं. अभिनय से ज्यादा वे वे अपनी बोल्ड तस्वीरों के जरिए लाइमलाइट लेती हैं.
नए फोटोशूट में प्रिया को देख कई लोग भड़क गए हैं और उनके खिलाफ अनाप- शनाप बाते लिख रहे हैं. चूंकि अभिनेत्री हाथ में सिगरेट लिए दिख रही हैं और ऐसा लग रहा है कि वे स्मोकिंग को प्रमोट कर रही हैं. एक यूजर ने उनके इन तस्वीरों को एक दम बकवास बताया. वहीं एक ने उनके पहनावे पर ध्यान दिया और लिखा, ब्रालैस टॉप. अभिनेत्री इन आउटफिट्स में अपने फिगर को फ्लॉन्ट करते देखी जा सकती हैं. उन्होंने अपने कोट के बदन ओपन रखे हैं और ये बोल्ड अवतार कई लोगों की धड़कनें बढ़ा रहा है.
अभिनेत्री के काम को लेकर बात करें तो बनर्जी की पहली फिल्म 2013 में तेलुगू में अदिवि सेश के साथ Kiss थी. इसके बाद वे अपनी दूसरी तेलुगू फिल्म ‘जोरू’ में संदीप किशन और राशी खन्ना के साथ अन्य लीड के रूप में दिखाई दीं. पिछले 4 साल वे प्रिया पर्दे पर नहीं दिखी और न ही फिलहाल उनके पास कोई प्रोजेक्ट है. वे सोशल मीडिया पर इसी तरह की तस्वीरों से लोगों का अटेंशन लेने की कोशिश करती हैं.
अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो प्रिया राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर को डेट कर रही हैं. दोनों कई दफा सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ पोस्ट भी शेयर कर चुके हैं लेकिन ये कपल शादी कब करेगा इस बारे में अभी कुछ तय नहीं है.