नेता प्रतिपक्ष ने की फॉलो वाहन हटाने की मांग की
आर्थिक संकट का हवाला देकर कहा पायलट वाहन में तैनात कर दें सुरक्षा स्टॉफ
भोपाल। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। उन्होंने फॉलो वाहन को हटाकर पायलट वाहन में ही सुरक्षा स्टाफ को तैनात करने की बात कही है।
नेता प्रतिपक्ष ने मध्यप्रदेश शासन के आर्थिक संकट का हवाला देते हुए दो फॉलो वाहन के उपयोग को फिजूलखर्ची बताया हैं। गोविंद सिंह भिंड जिले में भी इस व्यवस्था को शुरू कर चुके हैं। ग्वालियर जिले में भी की इसी प्रोटोकोल व्यवस्था की मांग की है। सिंह ने पत्र में लिखा है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में मेरी सुरक्षा हेतु मेरे वाहन के आगे पायलट वाहन तथा फॉलो वाहन के रूप में लगाई जाती है। मेरा महीने में अनेक बार ग्वालियर से विधानसभा क्षेत्र लहार तथा निकटवर्ती क्षेत्रों में आना जाना होता रहता है। चूंकि मध्यप्रदेश शासन वर्तमान में आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इस कारण मैंने जिला भिंड में फॉलो वाहन में तैनात सुरक्षा स्टॉफ को पायलट वाहन में बैठाकर एक वाहन कम करने की व्यवस्था शुरू करा दी है। अतः अनुरोध है कि इसी तरह ग्वालियर जिले में भी मेरी प्रोटोकॉल व्यवस्था की जाए। जिससे अपव्यय से बचा जा सके।