नए संसद भवन में स्थापित की जाए भगवान राम की चरण पादुका
भाजपा विधायक ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र
भोपाल। भाजपा विधायक ने नए संसद भवन में भगवान राम की चरण पादुका (खड़ाऊ) स्थापित करने की मांग की है। रामराज्य की स्थापना के लिए भगवान राम की खड़ाऊ को नई संसद भवन में स्थापित किया जाए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने पत्र लिखकर यह मांग की है। विधायक का कहना है कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर भारतरत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई ने देश में रामराज्य की परिकल्पना साकार करने का स्वप्न देखा था। अतः रामराज्य की सत्ता के हस्तांतरण का प्रतीक रामचरण पादुका (खड़ाऊ) को नवीन संसद भवन परिसर में स्थापित किये जाने का निवेदन है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि यदि ऐसा किया जाना संभव है तो यह पारदर्शी, समदर्शी, निष्पक्ष रामराज्य की सनातनधर्मी विचारधारा का वास्तविक सम्मान होगा और जिन विकृत मानसिकता के नेताओं ने खड़ाऊ सत्ता को नकारात्मक और कहीं अन्य से संचालित होने वाली मान रखा है उनको भी सबक मिल सकेगा। अतः भारत के सत्ता केन्द्र में रामराज्य का प्रतीक चिन्ह स्थापित किया जाना आवश्यक भी है और यह समय की मांग भी है।