अशांति फैलाने वाले किसी भी संगठन को बख्शेंगे नहीं
हिज्ब-उत-तहरीर मामले की जांच अब करेगी एनआईए
भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में अशांति फैलाने वाले किसी भी संगठन को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हिज्ब-उत-तहरीर संगठन मामले की जांच अब एनआईए करेगी।
गृह मंत्री ने कहा कि कल एनआईए की टीम भोपाल पहुंची थी। एनआईए की टीम को केस डायरी सौंप दी गई। प्रदेश से पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर के सदस्यों के तार अन्य राज्यों से जुड़े होने के साथ उनके अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन का भी पता चला है। हिज्ब-उत-तहरीर की लिंक दूसरे देशों से जुड़ी हुई थी। अब इसकी जांच और आगे की कार्रवाई एनआईए करेगी। गृहमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कानून का राज हैं। कोई भी व्यक्ति अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उसे कुचल दिया जाएगा।
कांग्रेस की बैठक रद्द होने पर कहा कि 24 मई, 26 मई, अब आगे गई। तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख। दरअसल, कांग्रेस में दो तरह के नेता हैं। एक “जनप्रिय और दूसरे दस जनपथ प्रिय”। जन प्रिय नेताओं की वाट लगा रखी। प्रदेश में जीतू पटवारी , अरुण यादव को कोई पूछ नहीं रहा है, हाशिए पर करने की कोशिश की जा रही है। और जो दस जनपथ प्रिय हैं, उनको आगे बढ़ाते है। प्रदेश में दोनों डीके कांग्रेस की वाट लगाएंगे। कांग्रेस का अस्तित्व समझ में आ रहा हैं।