महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार होंगे कांग्रेस के मुद्दे
कांग्रेस की रीति-नीति के अनुसार तय होगा कांग्रेस का चेहरा
भोपाल। प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इसके लिए राश्टीय नेताओं के दौरे तेज हो चले हैं। इसके चलते अखिल भारती कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा और प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत आज भोपाल पहुंचे थे। कांग्रेस नेताओं ने साफ कर दिया कि प्रदेश में चुनाव महंगाई, बेरोजगारी और भश्टाचार जैसे मुद्दों पर लड़ेगी। उन्होंने साफ कि कांग्रेस की नीति-रीति के अनुरूप ही चेहरा तय किया जाएगा।
कंग्रेस नेताओं ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि हम महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, कानून व्यवस्था और एसटी-एससी वर्ग पर हो रहे अत्याचार के मुद्दों के साथ चुनाव में जाएंगे। इन मुद्दों पर 18 साल से प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार से जवाब मांगेंगे। उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में मुद्दों पर चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नारी शक्ति सम्मान योजना में 1500 रुपए प्रतिमाह देने, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली और 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट हाफ करने का वादा अपने वचन पत्र में दिया है। इसको पूरा करने के लिए कांग्रेस वचनबद्ध है।
एफआईआर है तो लाएं भाजपा नेता
सिख दंगों को लेकर कमलनाथ पर भाजपा के आरोपों पर खेड़ा ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर है तो लेकर आएं भाजपा नेता। नानावटी कमीशन की रिपोर्ट लेकर आएं। उन्होंने कहा कि संघ के कितने लोग उसमें शामिल हुए यह भी बताएं। उन्होंने कहा कि भाजपा को आगामी चुनाव में हार दिख रही है। इसलिए मुद्दों से भटका रही है।