नये फार्मूले से सुलझेगा गहलोत-पायलट विवाद, राहुल गांधी बोले- जल्द मिलेगी गुड न्यूज
जयपुर. राजस्थान कांग्रेस में अर्से से चल रहे अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट विवाद के बीच राहुल गांधी ने दोनों से एक साथ और फिर अलग-अलग मुलाकात की. बातचीत के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि जल्द गुड न्यूज मिलेगी. सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी दोनों नेताओं के बीच जारी विवाद को सुलझाने के लिए नये फार्मूले पर काम कर रहे हैं. कांग्रेस सूत्रों ने दावा किया है कि राहुल गांधी ने दोनों से कहा कि वे अपने मतभेद भुलाए और मिलकर काम करें.
राहुल गांधी की गहलोत और पायलट से साथ में और बाद में अलग-अलग की गई बातचीत के बाद उम्मीद जताई जा रही है राजस्थान में सीएम की कुर्सी की लड़ाई के लिए मच रहा घमासान शांत हो सकता है. गौरतलब है कि राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा को लेकर 15 दिनों से राजस्थान में है. इस यात्रा में अशोक गहलोत और सचिन पायलट लगातार राहुल के साथ चल रहे हैं. दोनों मंच साझा कर रहे हैं.
वहीं दोनों नेताओं के बीच चल रहे सियासी युद्ध को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश समेत अन्य नेता भी पहले कह चुके हैं कि गहलोत अनुभवी तो पायलट युवा नेता हैं. पार्टी का मसला है पार्टी में ही इसे सुलझा लिया जाएगा. हालांकि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा से पहले दोनों नेताओं के बीच तल्खी की काफी खबरें सामने आई थी. लेकिन यात्रा के दौरान अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है.
वहीं यात्रा के राजस्थान में प्रवेश के दौरान भी पायलट और गहलोत दोनों एक दूसरे के हाथ में हाथ डालकर झूमे थे. उसके बाद राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को पार्टी की एसेट बताया था. अब उसके बाद राहुल गांधी की दोनों नेताओं से अलग-अलग मुलाकात के बाद दिए गए संकेतों में राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता की नई उम्मीद दिखाई दी है. राहुल गांधी ने दोनों के साथ करीब 20 मिनट बात की. यह दीगर बात है कि उनके ये संकेत कितने फलीभूत हो पाएंगे और पार्टी कितनी एकजुटता से प्रदेश की जनता के सामने आ पाएगी.
राहुल गांधी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता भंवर जितेंद्र सिंह, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा के साथ भी गहलोत व पायलट के साथ संयुक्त बैठक की. इस बैठक में विवाद खत्म करने के साथ ही राजस्थान कांग्रेस की अगली साझा रणनीति पर चर्चा की गई बताई जा रही है. माना जा रहा है गहलोत पायलट विवाद को सुलझाने के लिए राहुल गांधी एक नये फार्मूले पर काम कर रहे हैं.